वक़्त में एक साथ खड़े रहे . प्रॉफिट और पैशन से ज़्यादा, जजैपोस का एक ऐम था जो खुद से भी बड़ा था . अगर आप बिजनेसमैन बनने की इच्छा रखते हैं, या आप एक स्टार्ट-अप के फाउंडर हैं या एम्प्लॉयी हैं, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए.
यह बुक किसे पढनी चाहिए
स्टार्ट अप बिज़नेस ओनर्स और एम्प्लॉईज़, जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, ऑनलाइन बिज़नेस ओनर्स।
ऑथर के बारे में
टोनी हासियह ज़ैपोस के फाउंडर और सीईओ हैं. वो एक ऑनलाइन बिजनेसमैन और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं . रिपोर्ट के हिसाब से उनकी कीमत $ 850 मिलियन है.डेलीवरिंग हैप्पीनेस जो ज़ैपोस की सफलता की कहानी है , नई यॉर्क बेस्ट सेलर में नंबर #1 बन गया .